घरोदा बाल गृह शिशु/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण गाजियाबाद के प्रांगण में दत्तक ग्रहण अभिकरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित

 

गाजियाबाद। रविवार को घरोदा बाल गृह शिशु/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण गाजियाबाद के प्रांगण में दत्तक ग्रहण अभिकरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद एवं अनेक विशिष्ट अतिथियों में श्री डी.डी. पचौरी, पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक, वरिष्ठ पत्रकार, श्री अमरेंद्र राय, श्री सुभाष अखिल, वरिष्ठ पत्रकार, श्री शकील अहमद, छाया पत्रकार, श्री कुलदीप जी, टीवी पत्रकार, श्री विमल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम में भागीदारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा शंभू दयाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

आज के दत्तक ग्रहण कार्यक्रम में 10 बच्चों को उनके दत्तक अभिभावकों के सुपुर्द किया गया, ये बच्चे देश के विभिन्न भागों से आए हुए अभिभावकों को सौंपे गये, इनमें तीन बच्चे लखनऊ, दो बच्चे गाजियाबाद, एक बच्चा इटावा, एक बच्चा कटक (उड़ीसा), एक बच्चा कोल्हापुर (महाराष्ट्र), एक बच्चा बेंगलुरु (कर्नाटक), एक बच्चा नोएडा, से आए अभिभावकों को गोद दिए गए। कार्यक्रम बहुत भव्य तथा भावुक कर देने वाला था, घरौंदा शिशु ग्रह में आए हुए अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया गया उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया गया। सभी को दिए जाने वाले बच्चों को अनेक उपहार दिए गए, इन बच्चों में पांच बालक पांच बालिकाएं शामिल रहे।

जो बच्चे गोद दिए गए अपने अन्य साथियों से मिलकर बहुत भावुक हो गए एवं उन बच्चों की आंखें भी भर आई जो पीछे छूट गए संस्था के निदेशक श्री ओंकार सिंह अधीक्षिका श्रीमती कनिका गौतम, संस्था के परियोजना समन्वयक श्री हरेंद्र कुमार, श्री विपिन शर्मा जी, श्रीमती अंजू भीलभर, अधीक्षिका, श्री सुनील कुमार, श्रीमती गीता सिसोदिया, श्रीमती अनुपम शर्मा, श्रीमती गुड्डी आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्था के वृद्धाश्रम से आए हुए बुजुर्गों ने भी भाग लिया।

सभी बच्चों को जरूरी तथा महत्वपूर्ण कागजात अभिभावकों को सौंपे गए तथा बैंड बाजा के साथ किंतु नव आंखों से बच्चों को विदा किया गया, गोद दिए जाने वाले चार बच्चे अन्य शेष हैं जिनका दत्त ग्रहण विदेशी अभिभावकों के लिए किया जाना है, आश्रम की उन हाउस मदर के आंसू नहीं रूख रहे थे जो कुछ वर्षों से इन बच्चों की परवरिश के लिए समर्पित रही थी।

समारोह में उपस्थिति तथा घरौंदा शिशु ग्रह के सभी सहयोगियों ने पुष्प वर्षा के साथ अपना आशीर्वाद अर्पित किया।