पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में सनातन हिन्दू वाहिनी ने डीएम को सौपा ज्ञापन

गाज़ियाबाद।  सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष महंत संजय नाथ योगी जी के आदेश से मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र राणा और जिला अध्यक्ष डॉ.सागर कुमार  अपने पदाधिकारियों के साथ डीएम  कार्यालय पहुंच कर डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा।

 मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र राणा ने  डीएम साहब से  कहा  कि पहलगांव में आतंकवादियों के द्वारा जो हिंदुओं का नरसंहार हुआ है उसके लिए सनातन हिन्दू वाहिनी अपना विरोध दर्ज करती है।

मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र राणा ने कहा कि डीएम साहब हम आपके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी तक ये संदेश भेजते है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए आप कोई बड़ा निर्णय ले पूरा देश आपके साथ है।

 सनातन हिन्दू वाहिनी संगठन सभी सनातनी भाइयों से विनती करता है कि सभी सनातनी भाई मिल जुल कर रहो एकता में बहुत बल है सुना सभी ने है लेकिन अब इस पर अमल करना होगा।

डीएम साहब को ज्ञापन देते समय मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष  डॉ. सागर कुमार, मुरादनगर अध्यक्ष कृष्ण पाल त्यागी, मोदीनगर सचिव डिम्पल भारद्वाज,  मुरादनगर सचिव सचिन कुमार, एवं अन्य पदाधिकारी विपिन गोयल, बंटी कुमार, अभी राजपूत, अतुल त्यागी आदि उपस्थित रहे।