बजरिया में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

गाज़ियाबाद। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर घंटाघर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़े ही आत्मीयता से पधारे बड़े भाई माननीय संजीव शर्मा सदर विधायक गाजियाबाद का स्वागत वार्ड न 33 सराय नजरअली,बजरिया के निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी भाजपा शरद कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री संजयकांत शर्मा जी महानगर उपाध्यक्ष,श्री अनुराग शर्मा कोतवाल कोतवाली नगर गाजियाबाद,श्री सुधीर उर्फ मोनू भईया जी कोषाध्यक्ष सुल्लमाल रामलीला कमेटी,श्री सुभाष बजरंगी जी,श्री राजेश शर्मा जी,महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री पंकज भारद्वाज महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री मनोज यादव एडवोकेट,छोटे भाई उमेश भाटी जी,श्री राजू छाबड़ा जी प्रदेश सचिव युवा व्यापार मंडल,श्री भीम भाई,संजीत त्यागी आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने पूर्ण श्रद्धा के साथ भंडारा वितरण किया। भंडारे का आयोजन प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक्स बजरिया व्यापार मंडल महामंत्री श्री दीपक शर्मा जी एवं गौरव जी के संस्थान के आगे किया गया।