पूर्व सैनिकों व सामाजिक संगठनों ने कश्मीर में आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

 

गाज़ियाबाद। पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में समस्त जनता की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की घोर निन्दा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली देकर राष्ट्रपति महोदय को निम्न लोगों का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया गया।

आतंकियों व उनके हमदर्दों का समूल खात्मा, पीडित परिवारों को आर्थिक व चिकित्सीय सहायत्ता, पूरी काश्मीर घाटी में " आफसा कानून" लागू करना पाकिस्तान को दुश्मन देश घोषित कर उसके कब्जे वाले कश्मीर को वापिस लेना, कश्मीर घाटी में पूर्व सैनिक व राष्ट्रवादीयों की सेना सुरक्षा में नई बस्तियों का निर्माण तथा आम जनता की अपनी आत्मरक्षा हेतु व आतंकियों को उनकी भाषा में ही सबक सिखाने हेतु हथियार रखने की स्वतंत्रता की मांग की।

 ज्ञापन देने वालों में सैनिक परिवार की ओर से संस्था अध्यक्ष एडवोकेट बी.सी. बंसल सचिव सुरेन्द्र शार्मा सहित बडी संख्या में आर्मी नेवी एयरफोर्स के पूर्व सैनिक व परिवार उपस्थित रहें, तथा सिविल सोसायटी से मीडिया कर्मियों के साथ साथ, रसम संयोजक सन्दीप त्यागी, आर्य समाज अध्यक्ष तेजपाल आर्य व उनकी टीम सैनिक शिक्षाविद् व महिला ब्रिगेड. अध्यक्ष वीनू चौधरी डा. मेजर प्राची, व अधिवक्तागण सहित बडी संख्या में लोगों ने शामिल होकर पहलगाम की दर्दनाक घटना में पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व शहीदों को यज्ञ कर श्रद्धाजंली दी एवं सरकार से सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।