मुरादनगर, ( नासिर मंसूरी)। विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार की खबर छापना पत्रकार को काफी महंगा पड़ गया। दबंग बाप बेटों ने अपने साथियों के साथ जबरन पत्रकार के घर में घुस कर पत्रकार के साथ जमकर मार पीट की, वहीं पत्रकार की मां को धक्का देकर जमीन पर गिराया, पत्रकार के पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा घर का समान उठा कर फेंका। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करदी है। नगर के पत्रकार साजिद मंसूरी ने पिछले दिनों विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार, एवं लाखों रुपए का विद्युत बिल बकाया होने के बावजूद उसी घर पर नए विद्युत कनेक्शन लगाए जाने के खिलाफ अखबार में खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद विद्युत विभाग होश में आया और आनन फानन ऐसे दर्जनों लोगों के घरों से विद्युत कनेक्शन कटवादिए थे जिन पर लाखों रुपए का बकाया होने के बावजूद उन घरों पर नए कनेक्शन दिए गए थे। इस में एक ही परिवार के दो से तीन घरों पर लाखों रुपए बकाया होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति के नाम नए कनेक्शन लगे हुए थे। उक्त कनेक्शनों को विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम द्वारा काट दिया गया था। कनेक्शन काटे जाने से नाराज दबंग बाप बेटों ने अपने साथियों के साथ जबरन घर में घुस कर पत्रकार साजिद मंसूरी के साथ जमकर मार पीट की थी। इतना ही नहीं पत्रकार की मां जब अपने पुत्र को बचाने आई तो दबंगों ने पत्रकार की मां को जोर का धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। दबंगों ने इतने पर ही बस नहीं किया पत्रकार के पिता जो नगर के वरिष्ठ पत्रकार हैं और पांव में फैक्चर होने के कारण साढ़े पांच माह से बेडरेस्ट पर हैं की साथ भी दबंगों गाली गलौज की तथा उनका वॉकर व टेबिल उठा कर फेंक दी। जब पत्रकार साजिद मंसूरी के छोटे भाई उनको बचाने आए तो दबंग बाप बेटों ने पत्रकार के भाइयों के साथ भी मारपीट की। करीब आधा घंटे तक जमकर मारपीट करने व उद्यम काटने के बाद जब साजिद मंसूरी द्वारा पुलिस को कॉल की गई तो पुलिस के आने खबर से दबंग लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने दबंग याकूब, उसके पुत्र गण यूसुफ, गुड्डू व एक पुत्र का नाम अज्ञात व अन्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दबंगों ने घर में घुसकर पत्रकार से की मारपीट, पत्रकार गंभीर रूप से घायल, रिपोर्ट दर्ज