गाज़ियाबाद। शास्त्री नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अभिनेता, निर्देशक सुरेंद्र हीनवार ने की शिरकत और अपने कॉमेडी फिल्मी संवाद से लोगों को जमकर हंसाया और कुछ फिल्मी गीत पर डांस भी किया, इस अवसर पर नई बन रही फिल्म दर्द गंगा मईया का, पोस्टर विमोचन शास्त्री नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर सिंह जी के द्वारा किया गया,व सुरेंद्र हीनवार को सम्मानित भी किया गया, इस फिल्म के लिए सुधीर जी ने अपनी तरफ़ से व शास्त्री नगर व्यापार मंडल के द्वारा भी सहयोग करने का आह्वांन किया।
व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अभिनेता, निर्देशक सुरेंद्र हीनवार ने की शिरकत