गाज़ियाबाद। पावन चिंतन धारा आश्रम के तत्वाधान में संचालित युवा अभ्युदय मिशन द्वारा देशभर में धूमधाम से बहुत उत्साह के साथ सनातन नववर्ष मनाया गया। जिसके अंतर्गत अनेक राज्यों के 30 बड़े शहरों में, नव संवत्सर 2082 की बधाई यात्रा निकाली गई। सनातन नववर्ष अर्थात् चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, जिस दिन सृष्टि की संरचना हुई।
इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए पावन चिंतन धारा आश्रम के सदस्य एवम् युवा अभ्युदय मिशन के युवाओं ने जनमानस के बीच बधाई यात्रा निकलते हुए सभी के नववर्ष मंगलमय होने की कामना की और सभी को बधाई भी दी। इसी उत्सव के अन्तर्गत गाज़ियाबाद स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम द्वारा विश्वविख्यात संत एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर परमपूज्य डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ के मार्गदर्शन में गाज़ियाबाद शहर में भी बधाई यात्रा निकाली गयी। जिसमें शहर के विधायक श्री संजीव शर्मा जी, मुरादनगर के विधायक श्री अजीत पाल त्यागी, वीर चक्र प्राप्त री. कॉ. टी पी त्यागी जी भी उपस्थित रहे। यह यात्रा दुर्गा भाभी चौक, नवयुग मार्किट से आरम्भ होकर अग्रसेन बाज़ार होते हुए घंटाघर चौक तक पहुँची, जहाँ भारत माँ की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। साथ ही अनेक संगठनों के लोगों ने भिन्न भिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा में विभिन्न शहरों से सैंकडो की संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं ऋषिकुलशाला के बच्चो द्वारा दुर्गा माँ के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति भी की गई। जिससे आज का युवा अपनी भारतीय संस्कृति को जान सके।
इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए परमपुज्य श्रीगुरुजी ने उपस्थित गणमान्य जन का अभिवंदन करते हुए कहा की पूरी दुनियाँ भारत के आध्यात्मिक मॉडल की ओर देख रही है और ऐसा united nations में भी कहा गया। पूरी दुनियाँ भारत के मॉडल पर चलकर ही आगे बढ़ पाएगी, अन्यथा किसी के पास युद्ध से पार पाने की युक्ति नहीं है। अगर हम चाहते हैं कि संस्कृति आगे बड़े उसके लिए हमें छोटे-छोटे कार्य करने होंगे जैसे आज सभी एक साथ एकत्रित होकर कर रहे हैं। साथ उन्होंने नववर्ष की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस आने वाले नव संवत्सर में संबंधों को लेकर संभल कर चलने की ज़रूरत है, साथ ही प्रकार्तिक आपदाएँ बढ़ेंगी और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अंत में अपनी बात पूर्ण करते हुए गुरुजी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसकी date of birth किसी को नहीं पता इसलिए निश्चित ही इसका अंत भी कभी नहीं होगा।
शहर के विधायक श्री संजीव शर्मा ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी उपस्थित जन को शुभकामनाएँ प्रेषित की। साथ ही ऋषिकुलशाला को सरहाते हुए उन्होंने कहा इसकी इकाइयाँ हर राज्य में होनी चाहिए। वीर चक्र प्राप्त री. कॉ. टी. पी. त्यागी ने ग़ाज़ियाबाद के बच्चो और युवाओं के चरित्र निर्माण और विकास का श्रेय पावन चिंतन धारा आश्रम को देते हुए उन्होंने आश्रम के बच्चो और उनके कार्यों की ख़ूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग देश के विभिन्न शहरों से भी ग़ाज़ियाबाद पहुंचे जिससे सारा क्षेत्र सनातन संस्कृति एवं नवरात्रि के रंग में नज़र आया तथा सब ओर मैया के जयघोष होते रहे। क्या युवा, क्या बच्चे, क्या बूढ़े सबका जोश देखते ही बनता था।
कार्यक्रम में आदरणीय गुरुमाँ डॉ कविता अस्थाना जी, अनिल अग्रवाल ‘साँवरिया’, आशुतोष गुप्ता, देवेंद्र हितकारी, राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित रहे।