नोएडा। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम 20-22 मार्च 2025 तक नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से उद्यान विभाग, नर्सरी के सरकारी व गैर सरकारी विभाग बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन पिक्सी एक्सपो मीडिया , ग्लोबल मीडिया, इंडियन नर्सरी एशोसीएसन ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
आज कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश भाजपा के एमएलसी नरेंद्र भाटी के साथ देश के विभिन्न राज्यों के बागवानी के संबधित अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थि रहे इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र भाटी ने फीटा काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद सभी स्टाल पर जाकर उनके उत्पादों को देखा व जानकारी प्राप्त की इस दौरान सभी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार प्रकट किया।
ग्लोबल मीडिया के सीईओ बालेंद्र कुमार ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार जैविक खेती व बागवानी के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। ज्यादा से ज्यादा किसानों को बागवानी से लाभ हो इसके लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं इस तरह के आयोजन से सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में मदत तो होती ही है साथ ही किसानों को भी इससे काफी लाभ प्राप्त होता है।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 60 से ज्यादा कंपनियों के साथ ही 15 राज्यों की बागवानी नर्सरी विभाग ने भी प्रतिभाग किया है। एमएलसी नरेंद्र भाटी ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने व बागवानी योजनाओं की जानकारी उनको मिले इस पर जोर दिया।
स्कूल के बच्चों ने भी स्कूल स्टाफ़ के साथ बागवानी की जानकारी ली।