ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने स्थापना दिवस पर हवन कर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं

 गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)।  ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.)  द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर , गाजियाबाद में संचालित इंदू शिशु विद्या सदन में 12 मार्च को  अपना सातवां स्थापना दिवस सभी की सुख -शांति एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन कर मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक राज कुमार आर्या  ने हवन कराया और स्कूल के बच्चों को उसके लाभ  भी बताए। इस अवसर पर स्कूल की  दिवंगत चेयरमैन इंदू बाला अरोड़ा को याद किया गया ।  बताया गया कि इससे पहले यह स्कूल विजय नगर के वाल्मीकि मंदिर  में गरीब परिवारों के बच्चों को एकत्रित कर चलता था । वहां  से स्कूल को हटाने के लिए कहा गया तो सब परेशान थे । उस समय दिवंगत इंदू बाला अरोड़ा  ने आगे बढ़कर स्कूल के लिए पहले किराए की जगह दिलवाई और उसके बाद इस स्कूल की बिल्डिंग खरीदने में बडा आर्थिक सहयोग भी दिया।  इस अवसर पर ट्रस्ट की पूर्ण जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष  जगदीश डोढियाल  ने दी ।  उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि हमने ट्रस्ट की शुरुआत किस प्रकार की । सभी ने जलपान के बाद  एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं भी दी और  स्कूल के बच्चों को भी गुलाल लगाया। 

   इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं शिक्षक -शिक्षिका सभी उपस्थित रहे । ट्रस्ट के चेयरमैन मेघराज अरोड़ा,  अध्यक्ष जगदीश डोढियाल, कोषाध्यक्ष डॉ. एम. एल. त्रिपाठी,संरक्षक मुन्नीलाल बरनवाल, सतीश चंद, उपाध्यक्ष शशिकांत नंदा, मंजू त्रिपाठी, सहमंत्री संजीव बरनवाल , मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा, काॅर्डिनेटर एस. के. उपाध्याय, विशिष्ट सदस्य बालकृष्ण कुकरेजा, ट्रस्ट की सचिव एवं स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य मंजू मल्होत्रा, स्कूल समिति की उप प्रबंधक एवं योग शिक्षिका अर्चना शर्मा, मंत्री सुधारानी, सदस्य प्रीति कुकरेजा, संतोष आर्या, शलभ गुप्ता ,शिक्षिका प्रिया सेठी ,कुमारी मुस्कान व आयुष कुमार  ने आपस में गुलाल लगाकर सभी को शुभकामनाएं दी।