महिला दिवस पर प्रख्यात अभिनेता धीरज कुमार द्वारा आयोजित मेघा मैडिकल कैम्प का बडी संख्या में महिलाओं ने लाभ लिया

 मुंबई (सुशील कुमार शर्मा) । गाजियाबाद के डासना गेट स्थित मौहल्ला सुक्खी मल के मूल निवासी रहे प्रख्यात रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता पी.पी. कुमार  ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई से एक आयोजन की खबर साझा की है। जिसमें उन्होंने  डॉ. धर्मेंद्र और प्रख्यात अभिनेता ,निर्माता, निर्देशक धीरज कुमार के समाज के प्रति  योगदान की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गत शनिवार 8 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर 365 और आर. के. एचआईवी  एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने आरोग्य शिविर मनाया। इसका आयोजन  चित्रकूट ग्राउंड, वीरा देसाई रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। इस निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में स्तन कैंसर जांच, मुंह कैंसर जांच, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच, ईसीजी, शुगर, सामान्य स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण के साथ-साथ आंखों की जांच और चश्मा वितरण और टीबी की रोकथाम का पता लगाना और उपचार किया गया। सैकड़ों लोगों ने स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने के लिए इसमें भाग लेकर लाभ उठाया।

    डॉ. धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष, डॉक्टर 365 आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर टीम,अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार,अध्यक्ष-क्रिएटिव आई लिमिटेड, अर्चना कोचर, अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर , नौशाद अली सैयद  (व्यापारी),शनिधाम- इंदौर के श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू जी महाराज, दिलीप सेन - प्रसिद्ध संगीतकार, अभय सिन्हा-अध्यक्ष इम्पा,बी. एन. तिवारी, अध्यक्ष-एफडब्ल्यूआईसी,डॉ. गोविंद रेड्डी , निदेशक -आर. एन. पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं टीम डॉ. प्राची बेडेकर सीएमपी मेडिकल कॉलेज और टीम कुमारी संगीता तिवारी अभिनेत्री,विशाल सिंह निदेशक,श्रीमती  निर्मला जायसवाल ,श्री राम नर्सिंग कॉलेज टीम डॉ. अनिल पांडे और टीम डॉ. सुहास वोरा, ट्रस्टी आईएमए जुहू, महेंद्र पोद्दार ,अध्यक्ष- चित्रकूट मैदान एवं टीम सुश्री साहिला चड्ढा अभिनेत्री ,महेश मनवानी सलाहकार और टीम ,हरीश चोकशी आरटीएन डीएस और टीम  प्रिया मोदक (सामाजिक  प्रतिष्ठित कार्यकर्ता) और कई अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

    डॉ. धर्मेंद्र ने अपने सम्बोधन में इस बात पर जोर दिया कि नए युग की एआई तकनीक से कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाना संभव है और लोगों को इसका उपयोग करना चाहिए। डॉ. 365 इस संबंध में रोगियों की अधिकतम मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। अभिनेता निर्माता निर्देशक और सांस्कृतिक विरासत के राजदूत धीरज कुमार ने डॉ. धर्मेंद्र के विचारों को समग्रता से दोहराया।यह  एक ऐसा कार्यक्रम था जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।डॉ. धर्मेंद्र और अभिनेता  धीरज कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से भविष्य में भी अपने विनम्र प्रयासों को जारी रखने का वादा किया।