गाज़ियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर क्षेत्रीय पार्षद संतोष कुमार राणा के नेतृत्व में किए जा रहे कब्जे का प्रयास विफल हो गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश एवं लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के चलते विजयनगर सेक्टर 11, बी ब्लॉक के लोगों के हितों की रक्षा संभव हो पाई।
जानकारी के अनुसार थाना विजयनगर क्षेत्र के कब्रिस्तान की भूमि पर नगर निगम व जीडीए की आड़ में पार्षद भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे था वो स्वयं अपने साथ असामाजिक तत्वों के साथ आए और प्राइवेट जेसीबी लेकर खुदाई का काम चालू कर दिया था जिसको लेकर स्थानीय निवासी तौसीफ हाशमी वरिष्ठ पत्रकार ने खुदाई करते समय पुलिस को बुला लिया तब पार्षद द्वारा यह दावा किया गया था की जीडीए ने यह भूमि नगर निगम को दे दी है और निगम ने उन्हें टेंडर दिया है। उन्होंने पुलिस एवं वहां पर उपस्थित लोगों को नगर निगम का वर्क आर्डर भी दिखाया जो कि पूरी तरह से फर्जी था पुलिस ने कहा आप अधिकारियों से संपर्क करें यह भूमि विवादित है।
उक्त घटना की सूचना श्री हाशमी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन पर बात करते हुए दी गई तथा लिखित में जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री कार्यालय, व चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को पत्र भेजा जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को भेजा जिन्होंने कब्जा कर रहे लोगों से पूछताछ की जहां पर कब्जा धारी कोई भी आधिकारिक आदेश नहीं दिखा पाए। हालांकि जब नगर निगम के तहसीलदार एवं कानून गो ने पूछा तो पार्षद संतोष राणा ने कहा कि मुझे तो जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा था कि वहां पर जाकर कब्जा कर लो और बाकी सब में देख लूंगी अधिकारियों ने तत्काल चल रहे कार्य को बंद कराते हुए उन्हें वहां से भगा दिया स्थानीय लोग क्षेत्रीय पार्षद के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।