गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार को अमर उजाला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में श्रेष्ठ लोकप्रिय शिक्षक के रूप में चुना गया। नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक व नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने डॉ अमित कुमार को मोमेंटो प्रसस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ अमित कुमार के श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा, प्रबंधक श्री टीडी शर्मा जी, उप प्रबंधक श्री आनंदी बाबूजी व अध्यक्ष अशोक कुमार टीटोरिया जी ने डॉक्टर अमित कुमार को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार छात्र छात्राओं के प्रिय बनकर विद्यालय के हित व विकास में निरंतर लग्न व मेहनत से कार्य करते रहे।