स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण कर आम व नीबू के पेड़ लगाये

   गाजियाबाद ( सुशील कुमार शर्मा)। स्वतंत्रता दिवस पर फाइनेंशियल कंसल्टेंट अतुल खुराना एवम् स्मृति खुराना द्वारा गाजियाबाद स्थित गुलमोहर ग्रीन एवम ऑफिसर सिटी 2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

  गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के  सदस्यों के सहयोग से किया गया। जिसमे प्रेसिडेंट हर्ष भारद्वाज  वाइस प्रेसिडेंट   श्रीमती रस्तोगी , विंग कमांडर अमित खन्ना, ग्रुप कैप्टन सुनील मित्तल , कर्नल दिनेश बिष्ट  एवम सतीश मोहन , जगदीश खन्ना , हरीश खरे , एससी शर्मा  एवम श्री सिंघल  उपस्थित थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन पर अतुल खुराना एवम स्मृति खुराना द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को उपहार दिए गया।

    वृक्षारोपण सोसाइटी स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थान को श्री राम वाटिका का नाम दिया गया। सभी सदस्यों में हर्षोलास देखने को मिल रहा था। अंत में कुछ व्यक्तियों ने बचत के महत्व के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी 2 में अतुल खुराना, स्मृति खुराना ,ध्रुव ,बीके खुराना ,प्रसिद्धि आहूजा ,जीविका आहूजा ,हृदय आहूजा एवम श्री रवि बाली द्वारा आम एवम नींबू के पेड़ लगाये गये।