सत्संग समारोह आयोजित कर दी, दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि

गाज़ियाबाद। कविनगर स्थित चौधरी भवन में दिवंगत आत्मा श्रीमती इमरती देवी का स्वर्गवास 24 जुलाई को हो गया था। कविनगर स्थित चौधरी भवन में उनकी तेरहवीं, रस्म पगड़ी के अवसर मानव उत्थान सेवा समिति गाज़ियाबाद के तत्वावधान में एक सद्भावना सत्संग समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में आध्यात्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी के आत्मानुभवी शिष्य पूज्य महात्मा ज्ञानशब्दानंद जी व गाज़ियाबाद आश्रम प्रभारी महात्मा दीपांजलि बाई जी ने उपस्थित शोकाकुल परिजन व समस्त लोगों को परमात्मा की भक्ति करने व सद्गुरु द्वारा आत्मज्ञान की दीक्षा द्वारा साधना कर मानव जीवन का कल्याण करने की प्रेरणा दी।

सत्संग समारोह पश्चात दिवंगत आत्मा स्व.इमरती देवी को सभी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात भोज कार्यक्रम में सभी ने प्रशाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर शाखा प्रधान के.पी.सिंह जी, अवधेश मित्तल जी,रामकुमार जी,चंद्रशेखर गुप्ता जी,कालूराम जी,मूलचंद सेनी जी, देशराज जी, मोहनलाल शर्मा जी,डालचंद जी,प्रकाश जी,शारदा बहन जी,सीता गोयल जी व परिजनों में सुभाष चंद जी (पुत्र),सुरेश कुमार जी(पुत्र),रमेश कुमार जी (पुत्र),मदन गोपाल जी (पुत्र),रविन्द्र पाल जी (पुत्र),कांता प्रशाद जी (देवर),अंकुर पाल जी (भतीजे),विभु पाल जी ( भतीजे) आदि अन्य रिश्तेदार भी उपस्थित थे।