गाज़ियाबाद। गंगनगर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने साइट लैंडस्केप बनाकर प्रकृति चित्रण को एक नया आयाम प्रदान किया है। उन्होंने गांव के पुराने इमारत के खंडहर को अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से चित्रित करने का प्रयास किया है। जिसमें पेड़ पत्थर हरी घास को चित्रित कर प्रकृति चित्रण के रूप में मूर्त रूप प्रदान किया है। तथा अपने प्रकृति चित्रण के द्वारा समाज के लोगों को हरियाली व खुशहाली का एक संदेश दिया है।
जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर भारत को हरा भरा व स्वच्छ रख सके। डॉक्टर अमित कुमार इससे पूर्व समाज को संदेश देने के रूप में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बना चुके हैं। डॉक्टर आर० ए० अग्रवाल के निर्देशन में चित्रकला के क्षेत्र में पी०एच०डी० कर चुके डॉक्टर अमित कुमार अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर चुके हैं। तथा विभिन्न संस्थाएं ने उनकी अनोखी कला के लिए पुरस्कृत भी कर चुकी है।
वर्तमान में डॉक्टर अमित कुमार छात्र छात्राओं को कला की बारीकिया सिखाकर एनसीसी कैडेट को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाकर आर्मी की नर्सरी को तैयार करने में प्रयतनशील हैं। जिससे कि भविष्य में यही एनसीसी कैडेट राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके।