गाजियाबाद। जीपीए ने आज एक बार फिर आरटीई के गरीब बच्चो के दाखिलों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ता की। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि जिले के बीएसए ने कार्यालय से ही दाखिले के लिए कई स्कूलों को फोन कर सख्ती दिखाई, हालांकि स्कूलों ने कहा हमारे यहां है सीटे फुल हो गई हैं जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दो दिन का समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि में खुद जाकर स्कूलों में सीटों की स्थिति की जांच करूंगा और आरटीई के सभी बच्चो का दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर कल लोनी में श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल और सेट थॉमस स्कूल पर होने वाले बड़े प्रदर्शन को जीपीए ने किया स्थगित। आपका बताना जरूरी है कि गाजियाबाद के अनेकों स्कूल जैसे श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल, लोनी , सेट थॉमस स्कूल लोनी, ग्रीन फील्ड स्कूल,गोविंदपुरम, डीडीपीएस स्कूल सेक्टर 23, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल,नेहरू नगर, सेंट जेवियर्स स्कूल,राजनगर एक्सटेंशन, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल , वसुंधरा , सन वैली स्कूल वैशाली चिल्ड्रन्स अकादमी प्रताप विहार बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रिज विहार ओम सम पब्लिक स्कूल मुरादनगर आदि अपने यहां सीटे फुल कहकर लौटा रहे हैं जो वास्तविकता से परे है। हम सभी जानते हैं कि एक स्कूल में सीटे फुल हो सकती है लेकिन सभी स्कूलों में सीटे फुल नहीं हो सकती । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किस आधार पर स्कूलों में सीटों का डाटा उठाकर बच्चो को चयन पत्र जारी किए गए हैं, वो समझ से परे है पिछले 6 महीने से अभिभावक आपके कार्यालय और स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। उसके बाद भी उनके बच्चो का दाखिला सुनिश्चित नहीं कराया गया है जिसके कारण बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं अपने बच्चो की शिक्षा बाधित होने के कारण अभिभावक मानसिक तनाव में है आरटीई के अंतर्गत चयनित किसी भी बच्चे को निजी स्कूलों द्वारा दाखिले से वंचित नहीं किया जा सकता है। इन सभी बच्चो के दाखिले सुनिश्चित करना पूर्णतया उत्तर प्रदेश सरकार , डीएम और बीएसए की है।
जीपीए ने आज पुनः बीएसए से निवेदन किया हैं कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी बच्चो के दाखिले स्कूलों में सुनिश्चित कराए जाएं। अन्यथा की स्थित में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और आरटीई के अभिभावक एक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे इस मौके पर अनिल सिंह, विवेक त्यागी , नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव,विकास मावी , राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।