स्वतंत्रता दिवस पर वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय में छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति को गीतों से समां बांधा

 गाजियाबाद ( सुशील कुमार शर्मा)। दिनांक 15 अगस्त को वी. एन .भातखंडे संगीत महाविद्यालय अशोक नगर में स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष गुरूजी पं. हरिदत्त शर्मा ने ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बी. पी. ए.की छात्राओं युक्ता और मुक्ता के द्वारा लता जी का प्रसिद्ध गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों" का सुमधुर गान हुआ। बी. पी. ए. के अन्य छात्र- छात्राओं ने "तेरी मिट्टी में मिल जावा.., देस मेरे.., ऐ वतन.., कर चले हम फिदा.., संदेसे आते हैं.." आदि गीत सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

     प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. निवेदिता शर्मा ने देश भक्ति की कविताए सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। तबले पर मुकुल तथा हार्मोनियम पर चैती शर्मा और अभिषेक कटारा ने संगत की। अंत में प्राचार्य ज्योति शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।