जीपीए ने सरकारी विद्यालय के बच्चो को बांटी पोषक खाद्य सामग्री

गाजियाबाद। जीपीए ने आज विजय नगर की चरण सिंह कालोनी में स्थित सरकारी कंपोजिट विद्यालय में पुंडरीक फाउंडेशन की मदद से लगभग 500 विद्यार्थियो को पोषक खाद्य सामग्री जूस, च्यवनप्राश बिस्किट आदि वितरित किए।

 गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन जहां एक तरफ निजी स्कूलों की बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है, वही सरकारी स्कूलों के बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष भी जीपीए द्वारा कई सरकारी स्कूलों में पंखे लगवाए गए थे ।आज एक बार फिर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रथम चरण में  विजय नगर के सरकारी स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित कर अनोखी पहल की । खाद्य सामग्री ग्रहण करते हुए  विद्यालय के छात्र छात्राओं के अंदर खुशी देखते ही बनती थी ।इस मौके पर अनिल सिंह , धर्मेंद्र , सत्यपाल चौधरी, नरेश कुमार, नवीन राठौर, कपिल , बीएस राणा , पुंडरीक फाउंडेशन के वरुण सिंह पुंडीर , स्वराज लालाजी , दीपिका गुप्ता मौजूद रहे।