कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर पूर्व सांसद कल मिलेंगी बंगाल गवर्नर से - शैला अहमद

मुंबई। पूर्व सांसद शैला अहमद कल बंगाल के राज्यपाल से मिलेंगी और रेप के आरोपियों की कड़ी सजा की मांग करेंगी।

 डॉक्टर रेप मर्डर मामले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी से इस्तीफा की मांग करेंगी । इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का पोलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला किया है। तो वहीं दूसरी तरफ मृतक डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट में दरिंदगी की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में सामने डॉक्टर के शरीर पर कुल 16 चोटें मिली हैं। इनमें रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के शरीर पर 16 बाहरी चोटें थीं, जिनमें गाल, होंठ, नाक, गर्दन, हाथ और घुटनों पर खरोंचें शामिल थीं। नौ आंतरिक चोटें भी पाई गईं। ऑटोप्सी रिपोर्ट में साफ हुआ है कि लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी का शिकार बनाया गया था। उसके प्राइवेट में बलपूर्वक गंदी हरकत की गई थी

शैला अहमद ने कहा की थोड़ी सी श्रम और हया अगर ममता दीदी मैं बची है तो वो खुद इस्तीफा दे दे। टीएमसी सरकार पूर्व मंत्री के बेटे कॊ बचा रही है और किसी और कॊ बलि का बकरा बना रही है।