गाजियाबाद ( सुशील कुमार शर्मा)। संत रविदास कालौनी,पुराना विजय नगर स्थित "इन्दु शिशु विद्या सदन" संचालित "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" की सभी बालिकाओं ने स्कूल के सभी भाइयों को राखी बांधकर रखा- बंधन का पर्व मनाया और सभी को रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक संचालित इस स्कूल में माह में दो बार हवन होता है। बच्चों को सुबह उठने पर माता- पिता के पैर छूने की प्रेरणा दी जाती है। बहुत से बच्चों को गायत्री मंत्र याद हैं।