जीपीए ने आरटीई के दाखिले से मुकरने पर उत्तम स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा

गाज़ियाबाद। जिले में निजी स्कूलों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है की वो जिला प्रशासन के आदेश को भी ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे है मामला है शास्त्री नगर स्थित उत्तम स्कूल फोर गर्ल्स का जिसमे आरटीई के अंतर्गत चयनित 15 बच्चो का लाटरी के माध्यम से हुआ था।

 पिछले चार महीने से उत्तम स्कूल बच्चो के अभिभावकों को दाखिले के लिय चक्कर लगाने के बाद भी दाखिले नही ले रहा था। जिसके कारण 24 जुलाई को जिले के एडीएम सिटी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम आरटीई के अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंची और लगभग 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद स्कूल 5 दाखिले लेने के लिए तैयार हुआ, एडीएम सिटी ने सभी बच्चो के नाम अनाउंस किए और 25 जुलाई की सुबह स्कूल आकर दाखिले कराने के आदेश दिए लेकिन अगले दिन जब सुबह 8.30 बजे अभिभावक अपने बच्चों के दाखिलों के लिए स्कूल पहुंचे तो उनसे कहा गया कि हम अब चार बच्चो का दाखिला लेंगे और आप सभी 12.30 पर आना पेरेंट्स दाखिले के वही प्रतिक्षा करते रहे और जब 12.30 पर दाखिले की बात कही तो स्कूल प्रबंधन द्वारा बोला गया कि अब हम 2 बच्चो के दाखिले लेंगे आप 2.30 बजे आना और उसके बाद 2.30 बजे के बाद बोल दिया गया की अब हम कोई दाखिला नहीं लेंगे, आपको जहा जाना है वहा जाओ मामला एडीएम सिटी के पास पहुंचा तो उन्होंने बीएसए से वार्ता कर खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा और दाखिला कराने के आदेश दिए लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी को भी निराशा ही हाथ लगी और वो भी अपने हाथ खड़े कर चले गए स्कूल के सुर 24 घंटे में ही बदल चुके थे शायद स्कूल प्रबंधन को अपनी सत्ता में हनक का अहसास हो गया था लेकिन स्कूल प्रबंधन भूल गया की इस बार उनका मुकाबला गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की क्रांतिकारी टीम से है जीपीए द्वारा तत्काल अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया और लगभग 3.30 बजे स्कूल के गेट पर बैनर और पोस्टर लगा कर धरना प्रारंभ कर दिया गया, जो पूरी रात से जारी है आज सुबह उत्तम स्कूल प्रबंधन की सद्बुद्धि के लिय जीपीए द्वारा यज्ञ का भी आयोजन किया गया यज्ञ में मंत्रो के उच्चारण ने वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह का कहना है कि उत्तम स्कूल प्रबंधन ने हमे धरने पर बैठने के लिय विवश किया है। 

स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन के आदेश का उलघ्न कर आरटीई के गरीब बच्चो के साथ धोखा किया है अब जब तब इन सभी बच्चो के दाखिले नही हो जाते हम धरने से नही उठेंगे जिला प्रशासन अब हमे चाहे जेल भेजे या हम पर डंडे चलवाए हम न्याय मिलने तक डटे रहेंगे इस मौके पर अमित कुमार, श्याम पाल, प्रफुल्ल कुमार, प्रभाकर सिंह , मनीष कुमार , राजकुमार , नितिन कुमार , नवीन तवर, प्रदीप कुमार, सीमा त्यागी , अनिल सिंह, धर्मेंद्र यादव, कोशलैदर सिंह साधना सिंह , कौशल ठाकुर, विवेक त्यागी , सत्यपाल चौधरी , पारस चौधरी , संजय पंडित , पार्षद अजय शर्मा आदि अनेकों अभिभावक मौजूद है।