ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के महाअभियान पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ- 2024 और एक पेड़ माँ के नाम जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए नमो गंगे टीम ने आज ग़ाज़ियाबाद वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए गाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार में संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
इस दौरान संस्था के चेयरमैन विजय शर्मा जी ने ग़ाज़ियाबाद के सभी लोगों से पौधारोपण में सहयोग की बात कही गयी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण में यदि कहीं भी कोई समस्या आ रही है तो आप नमो गंगे टीम से संपर्क करें -
संस्था के मीडिया पी.आर प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नमो गंगे टीम ने आज हिंडन के किनारे पौधारोपण किया इस कार्य में अरवाचिंन स्कूल का विशेष रूप से सहयोग रहा संस्था के 100 से ज्यादा बच्चों ने आज पौधारोपण किया।
नमो गंगे के इस पौधारोपण की प्रमुख विशेषता यह रही कि सभी उम्र के लोग नमो गंगे के आज के इस पौधारोपण में उपस्थित रहे।
नमो गंगे टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी उत्तर प्रदेश वन विभाग प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही ग़ाज़ियाबाद जिलाधिकारी व वन विभाग प्रभारी श्रीमती ईशा तिवारी जी को भी इस सफल पौधारोपण कार्यक्रम के लिए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया है।