गाज़ियाबाद। कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद में टाटा बिल्डिंग इंडिया की तरफ पियूष त्यागी ने उपरोक्त विषय पर कक्षा- 6 ,7, 8, के विद्यार्थियों के बीच में निबंध प्रतियोगिता करवाई गई।
निबंध प्रतियोगिता योगेंद्र त्यागी प्रधानध्यापक ने सूचना दी की विद्यालय के समस्त अध्यापको के द्वारा सहयोग दिया गया. टाटा बिल्डिंग इंडिया की तरफ से पियूष त्यागी के द्वारा कीर्ति प्रथम मोहिनी द्वितीय पूजा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
टाटा बिल्डिंग इंडिया के माध्यम से विद्यालय के प्रधानध्यापक के साथ विद्यालय के दो कोऑर्डिनेटर अध्यापकों को भी सम्मान दिया गया इस निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के उमाशंकर यादव, सुनीता रानी, सरला लसानिया, राकेश प्रसाद, दीपक, वीरेंद्र कुमार त्यागी, पूर्ण सहयोग करते हुए निबंध प्रतियोगिता पूर्ण कराई समस्त प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।