गाज़ियाबाद। नगर पालिका परिषद एवं महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के 250 छात्र - छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एवं श्रीमती दुर्गेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसका उपयोग कर उसमें सुंदर सजावटी पौधे लगाकर हाथों में लेकर प्रतिभाग किया । रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड मैन बाजार होते हुए नगर पालिका मुरादनगर पर समाप्त हुई। स्थान स्थान पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एवं एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने समाज के लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की तथा वातावरण को साफ स्वच्छ रखने एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेट लव चौधरी, वैष्णवी जानवी व अन्य कैडेट ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, डॉक्टर अमित कुमार , राम कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद अशफाक ,श्रीमती हेमलता शर्मा एवम सभी एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ,अधिशासी अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, डॉक्टर अमित कुमार , रामकुमार शर्मा सुमित कुमार, मोहम्मद अशफाक, हेमलता शर्मा एनसीसी पायलट आशुतोष व आदर्श आदि लोग उपस्थित रहे।