बिना निवासियों की जानकारी के एओए का गठन

 गाज़ियाबाद। एओए (अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन) गठन को लेकर पाम रिसोर्ट राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में एक मामला सामने आया है जिसमें बिना निवासियों की जानकारी के एओए का गठन करने का मामला सामने आया है। 

बिल्डर प्रबंधन प्रतिनिधि के पास भी इसका कोई सही जवाब नहीं मिल पाया है, निवासियों को इसकी जानकारी तब मिली जब 30 जून को एक आई कैंप का बैनर पाम रिज़ॉर्ट अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के नाम से पाम रिज़ॉर्ट परिसर में अलग अलग जगह लगा मिला। यह माना जा रहा है और निवासियों के अनुसार कुछ संदिग्ध दिख रहा है, जिसमें बिल्डर मैनेजमेंट की संलिप्तता की भी संभावना जताई गई है। निवासी कानूनी विकल्पों की तलाश में हैं।