भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के द्वारा 24 घंटे के लिए शिफ्टिंग उद्धघाटन समारोह आयोजित

गाजियाबाद,16 जुलाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के राम भवन रामलीला मैदान घंटाघर में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माध्यम से एकदिवसीय कार्यक्रम एवं गाजियाबाद माल गोदाम का 24 घंटा के लिए शिफ्टिंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। 

इस विशेष कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद माननीय अतुल गर्ग महोदय उपस्थित रहे साथ ही साथ विशेष अतिथि के रूप में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार, गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष  संजीव शर्मा महोदय एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव महोदय व सुरेंद्र कुमार पार्षद उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमान दुर्गा दास उइके महोदय को आमंत्रित किया गया था, अपने शारीरिक चिकित्सा के कारण माननीय मंत्री महोदय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए परंतु माननीय मंत्री महोदय के कार्यालय से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम पर पत्र जारी करके संगठन का शिफ्टिंग उद्घाटन के लिए उन्होंने सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

भारत सरकार ने भारतीय रेल के माध्यम से भारतीय रेल की वाणिज्यिक परिवहन को 24 घंटा चलाने के लिए एक विशेष उद्योग लिया है। इस विशेष कार्य को संपन्न करने के लिए माल गोदाम पर कार्यरत श्रमिकों की योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस समारोह के माध्यम से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार जी ने गाजियाबाद माल गोदाम के सभी श्रमिक तथा देश के अलग-अलग रेलवे माल गोदाम पर कार्यरत श्रमिक गानों को सूचित किया कैसे हर एक रेलवे माल गोदाम पर गोदाम कमेटी का गठन करके लेबर का गैंग बनाकर तीन अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटा काम लागू किया जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित सांसद अतुल गर्ग महोदय के माध्यम से सरकार से मांग किया की 2021 में भारत सरकार के रेलवे तथा श्रम मंत्रालय के साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का जो त्रिपक्षीय बैठक हुआ था, उसे बैठक में संगठन के द्वारा उठाए गए तेरा मांगों को सरकार के दोनों मंत्रालय ने जायज बताया था, तो अब यह घड़ी आ चुकी है की सरकार उन सभी जायज मांगों को धरातल पर जल्द से जल्द लागू करवाने के लिए व्यवस्था करें। 

गाजियाबाद के उपस्थित माननीय सांसद अतुल गर्ग जी ने गाजियाबाद रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों को संबोधित करते हुए उन्हें अस्वस्थ किया देश में लागू होने जा रहे चार लेबर कोड के माध्यम से इन सभी गरीब मजदूरों को अपना हक अधिकार जल्द से जल्द प्राप्त होगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माध्यम से जो उत्तर प्रदेश के हर एक माल गोदाम पर 24 घंटा काम करने के लिए श्रमिकों का शिफ्टिंग किया जाएगा उनको उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सारी सुविधाएं प्राप्त हो इस विषय में माननीय सांसद महोदय का संपूर्ण सहयोग एवं योगदान रहेगा। 

शिफ्टिंग ड्यूटी चालू होने के बाद गाजियाबाद माल गोदाम का हर एक मजदूर को समान काम , बैंक खाते में वेतन, सरकारी सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था जैसे कई अन्य सुविधा भी प्राप्त होगी। 

भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माध्यम से किए गए इस कार्यक्रम में संगठन की तरफ से उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश प्रभारी   श्रीमान रणवीर सिंह, प्रतीक राठौर, गाजियाबाद गोदाम के अध्यक्ष विमल कुमार , व सभी माल गोदाम कमेटी के पदाधिकरी सतीश जी, रामपाल ढाका जी, हरकेश जी, रंजीत जी, अजीत जी, धर्मेंद्र जी, चंदन कुमार मुकेश जी, रविंद्र सिंह भाटी, राजवीर जी व क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारी श्री भूपेंद्र यादव, श्री संतोष मणि निषाद, श्री रवि रंजन, अंशुमान बनर्जी, तरसेम भार्गव, प्रवीण भार्गव जैसे कई वरिष्ठ पदाधिकारी श्रमिकों का हौसला बुलंद करने के लिए उपस्थित रहे।