नई दिल्ली। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव भारत सरकार अपूर्व चंद्र जी ने नमो गंगे के हेल्थ ऐंड वेलनेस एक्सपो 2024 का पोस्टर लांच कर अपनी शुभकामनाएं दी और 29-31 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में भी उपस्थित रहने की बात कही गयी है।
आपको बताना चाहेंगे कि नमो गंगे द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में हेल्थ ऐंड वेलनेस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के लगभग सभी हेल्थ ऐंड वेलनेस इंडस्ट्री की कंपनियों के प्रतिनिधि आयुर्वेद विश्व विद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, के साथ ही हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान एक आरोग्य संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही हैं जिसमें अलग अलग विषयों पर चर्चा परिचर्चा की जाएगी। इसके साथ ही देश के पद्म श्री पद्म विभूषण डॉक्टर भी उपस्थित रहने वाले हैं। इसके साथ ही हेल्थ ऐंड वेलनेस के लिए बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने की भी योजना बन रही है, जिससे उनका उत्साहवर्धन किया जा सके।
मीडिया पीआर प्रभारी पंकज त्रिपाठी का कहना है कि अपूर्व चंद्र जी 1988 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं उनके द्वारा पोस्टर लांच होने से नमो गंगे की पूरी टीम को जो ऊर्जा प्राप्त हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।