गाज़ियाबाद। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में एनसीसी कैडेट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के आदेश अनुसार नशीली चीजों और नशीले पदार्थों से ड्रग फ्री इंडिया बनाने के लिए एनसीसी कैडेट द्वारा एक रैली रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 26 जून को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक के रूप में निकाली गई।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने प्रस्ताव में 7 दिसंबर 1987 में इसे मनाने का निर्णय लिया था। इसका उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है। रैली को एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 35 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। रैली मुरादनगर श्री हंस इंटर कॉलेज से चलकर जीतपुर, मलिकनगर, बाजार, पड़ाव से होते हुए गंग नहर पर समाप्त हुई ।
रैली में एनसीसी कैडेट ने नशा मुक्त भारत के नारे लगाए तथा लोगों से नशा न करने की अपील की। स्थान स्थान पर एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने एनसीसी कैडेट के साथ नुक्कड़ सभाएं कर समाज के लोगों को संबोधित किया तथा उनसे नशा न करने की अपील की व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया। नशा करने से हम अपने शरीर व परिवार का नाश करते हैं अतः हमें नशे की विसंगति से दूर रहना चाहिए। तभी हम अपने परिवार व समाज को खुश रख सकते हैं नशा समाज में दीमक की तरह कार्य करता है। तथा धीरे-धीरे यह शरीर व समाज को खोखला करता चला जाता है। हमें शपथ लेनी होगी कि हम नशा नहीं करेंगे तथा अपने आस-पास व समाज से नशे की विकृति को दूर करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा, एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।