गंगा दशहरा के अवसर पर गंग नहर पर रही स्नानार्थियों की भीड़

मुरादनगर(मनीष गोयल)। गंगा दशहरा के अवसर पर यहां गंग नहर पर आज स्नानार्थियों की भीड़ रही। रविवार को प्रातः काल से ही गंग नहर पर भारी संख्या में लोग आने प्रारंभ हो गए थे और दोपहर तक भीड़ निरंतर बढ़ती रही। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने गंग नहर में स्नान किया।

 पौराणिक कथाओं के अनुसार महाराज भगीरथ ने भारी तपस्या करके गंगा मैया से पृथ्वी पर आने की प्रार्थना की ताकि उनके पूर्वजों का उद्धार हो सके। उनकी प्रार्थना पर ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को गंगा मैया का पृथ्वी पर अवतरण हुआ। तभी से इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। प्रशासन द्वारा शनि मंदिर के महंत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अतिक्रमण हटाने के नाम पर घाट पर बने टिनषेड को भी हटा दिया गया था, जिस कारण स्थान करने वाले लोगों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से घाट के आसपास पुलिस बल व पीएसी के गोताखोर तैनात रहे।