गाजियाबाद। गढ़ी, सिकरोड़ स्थित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जून को रक्तदान के 20 वर्ष पूरे होने पर 'विश्व रक्तदाता दिवस' को ब्रिजेश शर्मा जी ने अपनी पुत्री आरूशी शर्मा की स्नहेपूर्ण स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला जिसमें हॉस्पिटल के स्टाफ़ सहित अन्य लोगों ने रक्तदान दान किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के सी•एम•एस• डा• हिमांशु भारद्वाज, डॉ विजय सिंह, श्री विजय शंकर शर्मा, श्रीमती बबिता सिंघल, धीरज शर्मा, गजेंद्र शर्मा एवं प्रशांत शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।