संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन कैम्प कमान्डेंट ले०कर्नल रामपाल दहिया ने योग की कक्षाओं का निरीक्षण किया

 गाज़ियाबाद। 35 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० मोदीनगर के अन्तर्गत चौ०चरण सिंह स्मारक जनता इण्टर कालेज तथा डी०जी०आर०पब्लिक स्कूल पतला में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन कैम्प कमान्डेंट ले०कर्नल रामपाल दहिया ने योग की कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा योग के महत्व व लाभ से एन०सी०सी० कैडिटों को अवगत कराया। तत्पश्चात पी०टी० के बाद एस्पा की कक्षाएं चलायी गयीं। जिसके तहत एन०सी०सी० कैडिटों को नौकरी पाने की सम्भावनाओं और स्त्री व पुरुष को एक समान रूप से समाज में स्थान मिले व किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो,से अवगत कराया गया।

 इसके साथ-साथ कैडिटों को ले०डा० मुकेश के द्वारा साफ सफाई की नयी-नयी विधियों से अवगत कराया गया। वहीं दूसरी ओर एन०सी०सी०आफिसर डा० अमित कुमार के द्वारा कैडिटों को व्यक्तित्व विकास के द्वारा हम समाज में अपनी एक अलग पहचान कैसे बना सकते हैं, से अवगत कराया गया। ले०अमित कुमार शर्मा ने कैडिटों को एकता और अनुशासन का पाठ पढाया साथ ही एन०सी०सी०आफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया ने कुशल नेतृत्व तथा जीवन में खेलों के महत्व की भूमिका पर प्रकाश डाला। ले० मुकेश शर्मा ने राष्ट्रीय एकता विषय पर कैडिटों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार संतोष, महेन्द्र, टिकंल, मुरारी, पूर्वा तथा सिविल स्टाफ के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज, विपिन, विनय आदि उपस्थित रहे।