नई दिल्ली । बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “1962 के बाद पहली बार कोई सरकार लगातार तीसरी बार लौटकर वापस आई है।
राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को भव्य विजय मिली है। चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम. और इन चुनावों में कांग्रेस साफ हो गई। शायद कई जगह उनकी जमानत नहीं बची।”