संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 127 के नवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 गाज़ियाबाद। 35 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० मोदीनगर के अन्तर्गत चौ०चरण सिंह स्मारक जनता इण्टर कालेज तथा डी०जी०आर०पब्लिक स्कूल पतला में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 127 के नवें दिन कैम्प कमान्डेंटके नेतृत्व मेंSD/SW तथाJD/JW की दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। 


उसके उपरान्त कैम्प कमान्डेंट की अगुवाई में 'B प्रमाण पत्र-2023' की परीक्षा में उत्तीर्ण कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा वर्षों से चली आ रही प्रथा के अनुसार नौवें दिन की संध्या पर कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी०जी०आर०पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चौधरी गुलबीर सिंह तथा प्रधानाचार्य डा० सोनल सिंह उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र एम एम पी जी की गर्ल्स केडेटों द्वारा प्रस्तुत नाटक और पतला इण्टर कालेज के कैडेट का नृत्य रहा।

इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ले०कर्नल रामपाल दहिया ,सुबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह,ले० डा० मुकेश कुमार, ले० मुकेश शर्मा, ले० अमित कुमार शर्मा, एन०सी०सी० आफिसर डा० अमित चौधरी, एन०सी०सी० आफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया, ले० नगेंद्र कुमार, एन०सी०सी० आफिसर गुड्डू गुप्ता नायब सुबेदार सरदार सिंह, हवलदार संतोष, महेन्द्र, टिकंल, मुरारी, पूर्वा तथा सिविल स्टाफ के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज, विपिन, विनय,योगेन्द्र, चौधरी चन्दरवीर सिंह तेवतिया.आदि उपस्थित रहे।