मुरादनगर। डिस्ट्रीक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव में स्थानीय अधिवक्ता श्रीनिवास गोयल को अध्यक्ष चुना गया है।
इस अवसर पर एसएन गोयल ने कहा कि समाज को नई दिशा देने व लोगों की टैक्स संबंधी समस्याओं का समाधान कराने में वह पूरी तरह से प्रयास करेंगे। साथ ही अधिवक्ता व समाज हित के लिए कार्य करेंगे। उनके साथ ही रमेश चंद्र पाल उपाध्यक्ष, अमित कुमार महासचिव, विश्वराज सिंह संयुक्त सचिव, नूरी भोला सचिव विधि-जी० एस० टी०, सीए मुकुल अग्रवाल सचिव विधि-आयकर, दीप्ति शर्मा कोषाध्यक्ष तथा कशिश बंसल अंकेक्षक निर्वाचित किए गए हैं। चुनाव संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई।