गाज़ियाबाद। विश्व मजदूर दिवस पर लेबर चौक विजयनगर में एक निशुल्क चिकित्सा कैंप नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्था के द्वारा लगाया गया। मुख्य डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने करीब 200 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निशुल्क दवाइयां बांटी। करीब 55 लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग की गई तथा स्लाइड बनाई गई।
इस अवसर पर सभी मजदूरों को एचआईवी के बारे में समझाया गया। कैम्प में श्री उमेश गर्ग श्री राकेश गुप्ता श्रीमती संगीता दुबे श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती किरण सिंह श्रीमती जेबा श्रीमती सुदेश राणा जी आदि मौजूद थे तथा सभी मजदूरों को बिस्किट के पैकेट बांटे गए।