मुरादनगर(मनीष गोयल)। श्री बालाजी मंदिर के तत्वाधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। बाला जी मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में श्री बालाजी की ज्योति के साथ साथ कई झांकियां, बैंड बाजे व शहनाई के साथ श्रद्धालु नर नारी भजन गाते हुए चल रहे थे।
शोभा यात्रा का नगर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। नगर में विभिन्न स्थानों पर भंडारे, मीठे पानी, कोल्डड्रिंक आदि की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसीपी नरेश कुमार तथा थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी यात्रा पर अपनी नजर बनाए हुए थे। शोभा यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर विजय मंडी, मेन रोड, मेन बाजार, रावली रोड, बड़ा मंदिर होते हुए वापस श्री बालाजी मंदिर पर पहुंची। हिंदू युवा वाहिनी तथा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा में शामिल झांकियो, बैंड बाजे आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंदिर के महंत संदीप शर्मा, अंकित शर्मा, जयवीर त्यागी, राकेश गोयल, बुद्धप्रकाश गोयल, देवेंद्र गर्ग, आयुष त्यागी, सुशील प्रजापति, अरविंद सिंघल, प्रशांत गुप्ता, विकास सिंघल, विकास गुप्ता, विश्रांत कौशिक, संजय गोयल, अशोक कुमार, अशोक गर्ग, नवीन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, सचित गोयल, वासु गुप्ता, राघव गोयल, नवनीत गुप्ता, नवीन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, ओमकार गुप्ता, सुरेश कंसल, राजकुमार गोयल, मोहित गर्ग, मनोज शर्मा, अमरीश गोयल, अक्षय सिंघल, ललित गोयल, विपिन कुमार, योगेंद्र सिंघल, शुभम सिंघल, अशोक अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, यमन सिंघल, राकेश गर्ग आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।