मुरादनगर। ईद के मौके पर समाज विकास क्रांति पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी नमह ने मुरादनगर ताज मोहम्मद चौधरी प्रधान के घर ईद की बधाई देने पहुंचे।
ताज मोहम्मद चौधरी मुरादनगर क्षेत्र के एक मुस्लिम चर्चित चेहरे हैं, इसी बहाने से नमह ने मैदान में उतरकर मुस्लिम क्षेत्र में जाकर धर्म की राजनीति से निकलकर नमह मुरादनगर क्षेत्र में घूमते नजर आए। नमह ने ईद के मौके से अपने कन्वेशन की शुरुवात की है जबकि दूसरे प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल होने के बाद नवरात्रों या उससे पहले ही अपना प्रचार शुरू कर दिया था।नमह वही व्यक्ति हैं जिनका दावा है कि उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट 3 जून को आदेश दिया । तथा पार्लियामेंट और मंत्रालयों को 4 जून को प्रतिलिपि और सत्यापित कापी भेजी थी और मंत्रालयों को इस प्रकरण में समुचित निर्णय लेने के निर्देश दिए थे।
नमह का कथित रूप से दावा है कि सुप्रीम कोर्ट की इस याचिका के बाद ही प्रधानमंत्री ने अधिकांश मौके पर इंगलिश में भारत बोलने और लिखना शुरू करवाया ।नमह कहते है कि देश का नाम भारत करने का श्रय मुझसे छीना नहीं जा सकता और इसको पूर्ण रूप से लाने के लिए ही ये निर्वाचन अभ्यर्थी बने हैं।