गाजियाबाद। मतदान का दिन नजदीक आते ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। समाज विकास क्रांति पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित चेहरा नमह ने मंगलवार को शहर विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया। उन्होंने विजयनगर, बजरिया, रेलवे रोड, घंटाघर, नया बस अड्डा और पुराना बस अड्डा के पास चुनाव प्रचार किया। नमह गरीब तबके के मतदाताओं के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानने के साथ ही समाधान का भी आश्वासन दिया। लोगों ने नमह के नाम से नारे लगाए और उन्हें अपना प्रत्याशी बताते हुए उनके पक्ष में मतदान का वादा किया।
समाज विकास क्रांति पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित चेहरा नमह अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को दिन भर मतदाताओं से जन संपर्क करते रहे। नमह ने कहा कि मतदाताओं को यह जानना जरूरी है कि प्रत्याशी कौन है और वह उनके लिए क्या करना चाहता है। मतदाताओं के बीच जाने से ही उनकी समस्याओं का पता चलता है। नमह ने ऑटो चालक, रिकशा चालक, ठेली-पटरी लगाने वाले, साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोगों से मुलाकात की। नमह ने उनसे उनकी समस्याएं जानी और समस्याओं के समाधान का वादा किया। नमह ने मतदाताओं ने बताया कि वह देश का नाम इंडिया की जगह भारत करने की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री चेहरा भी घोषित किया है। गाजियाबाद से सांसद चुने जाने के बाद वह पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। यदि पार्टी के सभी प्रत्याशी जीतकर संसद में पहुंचते हैं तो उनकी पार्टी विचारधारा के आधार पर दूसरे दलों से गठबंधन करेगी। ऐसे में नमह ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि उनकी सभी तरह की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। सभी स्थानों पर मतदाताओं ने नमह को पूर्ण समर्थन दिया और उनके नाम के नारे लगाए। नमह ने कहा कि समाज विकास क्रांति पार्टी 14 से ज्यादा प्रदेशों में 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि देश में समाज विकास क्रांति पार्टी की सरकार बनती है तो वह देश के संविधान में देश का नाम भारत करवाएंगे, जिससे देश को अंग्रेजों के दिए नाम इंडिया से मुक्ति मिल सके। अभी देश भर में सरकारी कागजों में देश का नाम अलग-अलग है। उन्होंने देश का नाम अंग्रेजी और हिन्दी में केवल भारत किए जाने की मुहिम चला ऱखी है। वह देश को भारत बनाना चाहते हैं और इसमें देश के 140 करोड़ निवासी उनके साथ हैं। वह गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं तो जीतने के बाद गाजियाबाद का विकास उनकी प्राथमिकता पर रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार और अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही महंगाई को कम करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।