गाजियाबाद। शिव मंदिर राजनगर में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें आदरणीय पंडित सीता राम जी नरेंदर पंडित जी ने मंगल आरती गाई। तथा हनुमान भक्तों ने भगवान के भजनो पर भर पूर आनन्द लेते हुए आरती की तत्पश्चात भगवान को भोग लगा कर भंडारे प्रसाद का वितरण कार्य शुरु किया। एवं शिव मंदिर समिति सदस्यों द्वारा लाइटिंग एवं सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस शुभ अवसर पर निखिल त्यागी, (अध्यक्ष व्हीप बजरंग दल राजनगर एक्सटेंशन प्रखंड) संजय आनंद, पंकज चौधरी, सतीश सिंह, शशांक शर्मा, सुरेश बिष्ट, बी के त्यागी, हरीश त्यागी, पंडित ए के याग्निक (Ak nagar) बी बी अरोरा, पुष्पेन्द्र सिंह, योगेंद्र शर्मा, राकेश चौधरी, कौशिक जी आदि उपस्थित रहे।