गाज़ियाबाद। राजपूताना स्वाभिमान संकल्प सभा गाजियाबाद के तत्वाधान में समस्त क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा गाजियाबाद के विशेष प्रतिनिधियों महाराणा मंदिर महाराणा प्रताप भवन, नेहरू नगर,, गाजियाबाद पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 17 अप्रैल को लघु मेवाड़ धौलाना में होने वाली क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन को सफल बनाने तथा राजपूताना परिवार के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा हेतु क्षत्रिय समाज द्वारा भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लिया तथा धौलाना सम्मेलन में 500 गाड़ियों में भरकर चलने की रणनीति पर विशेष कार्य योजना तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के संरक्षक इंजीनियर सुबेश सिंह गोड द्वारा की गई तथा मुख्य वक्ता ललित राणा एवं केपी रघुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि अनिल खेड़ा पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा तथा मंच का संचालन जितेंद्र तोमर एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने किया जिसमें प्रमोद सिसोदिया कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा गाजियाबाद रमेश राघव देव पाल सिंह नाग राजकुमार सिंह बेस नीता सिंह रवीना ठाकुर गीता भाटी पूनम चौहान उपेंद्र प्रधान चेतन सभासद भीम सिंह राजू प्रधान सत्येंद्र सेंगर अनिल तोमर सुभाष सिसोदिया नेपाल सिंह सिसोदिया राम अवतार सिसोदिया चंद्रपाल सिंह त्रिलोकी सिंह अंजनी कुमार सिंह रामवीर सिंह राणा ऋषिकेश तोमर राजकुमार सिसोदिया विनोद कुमार राघव सुगम समाज ठाकुर हेम सिंह मुकेश राघव विनय कुमार सिसोदिया संदीप तोमर भोपाल सिंह सिसोदिया विनोद सिंह बाबू सिंह राघव संजय राघव आर सी कुशवाहा हेमंत सिसोदिया नविंदर चौहान विपिन तोमर संजीव सिसोदिया आदि सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।