सोनू वर्मा
लोनी। लॉर्ड कृष्णा कॉन्वेंट हायर सेकेंडरीस्कूल का 19वां वार्षिक उत्सव रामपार्क लोनी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोनी के एसडीएम निखिल चक्रवर्ती रहे,जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल की प्रिंसिपल कृष्णा कुमारी ने बताया कि प्रोग्राम में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों के माता पिताओं ने भी कार्यक्रम में जाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। होली के इस पर्व पर सभीको बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
उप प्रधानाचार्य पूर्णिमा भारद्वाज ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहां की सभी को स्वच्छता एवं सादगी से त्योहार आपसी प्रेम से मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार,एडवोकेट राहुल मिश्रा ,एडवोकेट वैभव तोमर,डॉक्टर नीतीश कौशिक,प्रवीण चौधरी,पूर्व दरोगा राम सिंह,विद्या भवन स्कूल के प्रबंधक अंकुर गौड़,रमा ठाकुर आदि अतिथियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधक मोनू भारद्वाज को जाता है। जिन्होंने बहुत सुंदर ढंग से संचालन किया।इस अवसर पर मोनू भारद्वाज ने एस एच ओ विनय कुमार कौशिक का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ ने सहयोग दिया।