गाजियाबाद(पवन शर्मा)। स्थित गांव रईसपुर में समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर)जिला गाजियाबाद की मासिक मीटिंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह खुटैल जी के निवास स्थान पर की गई। मीटिंग की अध्यक्षता श्री संजय सिंह खुटैल जी द्वारा की गई और कहा कि पार्टी 2024 में 25 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी, गाजियाबाद जिले की टीम को कहा वह अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव में जाने की तैयारी करें।
साथ ही सभी पधाधिकारियों को संक्षेप में महत्वपूर्ण संदेश दिए। इस विषय पर सबका यही कहना था कि सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करना चाहिए। और उन्नति और देश के विकास में यह भागिता करना चाहिए। महानगर एवं जिला अध्यक्ष अपने विचारों में अवगत कराते हुए कहा, कि हमारी जिम्मेदारी है, कि हम समाज और देश के काम आएं। सभा में श्री अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, श्री धर्मेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, श्री नासिर अहमद मेरठ मंडल अध्यक्ष, श्री आदेश कुमार महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद ,श्री संतोष प्रसाद महानगर उपाध्यक्ष गाजियाबाद, श्री सुमित पूनिया अध्यक्ष मोदीनगर, श्री मुमताज अली अध्यक्ष प्रेरणा रईसपुर, नौशाद उपाध्यक्ष प्रेरणा रईसपुर,दीप नारायण सिंह भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।