गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ के द्वारा वीर अब्दुल हमिद कॉलोनी विजयनगर सेक्टर 12, गाजियाबाद में पिछले 5 वर्षों से चल रहा प्रशिक्षण केंद्र महामारी के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का क्या जा रहा प्रयास।
महामारी के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार भी कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में मास को-ऑपरेशन एनजीओ के द्वारा भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ 5 वर्ष पहले किया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं के लिए खोला गया।
सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए बात करते हुए एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि महामारी ने गरीबों की कमर तोड़ दी। इसका सबसे बड़ा असर रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों पर पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ सबसे ज्यादा महामारी ने महिलाओं के रोजगार को प्रभावित किया। इसी सब को देखते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनजीओ द्वारा सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर आत्मनिर्भर बनाकर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
श्री हाशमी ने कहा कि महिलाएं अगर आत्मनिर्भर बनेंगी तो अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेंगी, साथ ही महिलाओं के भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई एक ऐसा हुनर है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हजारों महिलाएं और किशोरिया कामकाज के दौरान बचने वाले समय का सदुपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र में अब तक 250 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का हुनर सिखाकर कर उनको आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली है साथ ही कहा कि आज के इस दौर में महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अन्य लड़कियों से मामूली शुल्क लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकती हैं, जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हजारों महिलाओं व किशोरियों को लाभ मिलेगा।