गाज़ियाबाद। आजकल प्राइवेट फाइनेंस कंपनी लोन तो अपने नियम और शर्तों पर दे देती हैं लेकिन खुद ही उन नियम एवं शर्तों की अवहेलना करती है ऐसा ही एक प्रकरण थाना सिहानी गेट क्षेत्र अशोक नगर में प्रकाश में आया।
जहां एक लॉ स्टूडेंट कमलेन्द्र सिंह द्वारा पेटीएम से ऑनलाइन 45000 का लोन दो माह पहले ले लिया था लेकिन किसी कारणवश वह जमा नहीं कर पा रहे थे तो पेटीएम कंपनी के द्वारा हायर किए हुए गुंडे एवं बदमाश जो कि अधिकतर हर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी रखती है उनके द्वारा पीड़ित को गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार कर रहे थे यही नहीं पीड़ित के दोस्त एवं रिश्तेदारों का अवैध रूप से नंबर निकाल कर उनको भी बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे इसकी शिकायत पीड़ित ने मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ़ हाशमी से की जिसका संज्ञान लेते हुए एनजीओ ने पीड़ित की सूचना थाना सिहानी गेट गाजियाबाद में दर्ज करा कर पेटीएम अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु शिकायत की जिस पर थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के दौरान पेटीएम अधिकारियों ने पहले तु मना किया कि हमारे यहां से कोई कॉल नहीं जा रही हैं उसके बाद जब पुलिस ने रिकॉर्डिंग सुनाई तो कहा आज के बाद पीड़ित एवं उसके परिवार के पास इस तरह की कोई कॉल नहीं आएगी श्री हाशमी ने कहा की इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राइवेट कंपनी किस तरीके से अवैध रूप से रखे हुए लोगों से गुंडागर्दी करवा कर लोगों को डरा धमका कर उनका शोषण करती हैं इसी षड्यंत्र में फंस जाने के बाद न जाने कितने मासूम लोग खुदकुशी तक कर लेते हैं इन सभी प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के विरुद्ध संस्था शासन-प्रशासन से शिकायत कर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने का काम करेगी।