गाज़ियाबाद। वरदान सेवा संस्थान द्वारा संचालित गढ़ी सिकरोड स्थित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओपीडी में संस्थापक समाजसेवी श्री कमलेश जी की प्रतिमा का अनावरण स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह जी, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा जी,मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी,संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री कृष्ण वीर सिरोही जी, संस्थान के मंत्री श्री विजय शंकर शर्मा जी वरदान सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं व वरदान हॉस्पिटल के स्टाफ की उपस्थिति में पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने किया।
मंचासीन सुविख्यात कथा वाचक पूज्य संत श्री विजय कौशल महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति के कर्म से व्यक्तित्व की पहचान होती है।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छे लोगों व अच्छे कर्मों का साथ हमेशा करना चाहिए।
इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु श्री पवन सिन्हा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कमलेश जी उन लोगों के लिए आदर्श स्वरूप थे,जिन्होंने आर्थिक रूप से खाली होने के बावजूद भी अपनी नेक नियति से निशुल्क 84 हजार आँखों के ऑपरेशन कराये।
प्रदेश सरकार में मंत्री श्री सुनील शर्मा व मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी वरदान हॉस्पिटल व नेत्र चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा श्री कमलेश जी के साथ बिताए समय का अनुभव साझा किया।
हॉस्पिटल प्रबन्धिका श्रीमती दीप्ती मित्तल जी श्री कमलेश जी का परिचय देते हुए कहा कि वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बीज कमलेश जी के मन में उस दिन पडा, जब उनके सहयोगी की व्यथा सामने आई।जब दो दिन में किसी अस्पताल में पंद्रह से बीस हजार रुपये खर्च हुए।यह उनको काफी तकलीफ देह लगा।उन्होंने बताया कि श्री कमलेश जी 1988 मे भारतीय जनता पार्टी में सेवारत रहे।1994 में राजनैतिक दायित्व त्याग कर,अपने कुछ सहयोगियों के साथ वरदान सेवा संस्थान की स्थापना की।
महापौर श्रीमति सुनीता दयाल जी ने कहा कि वरदान जब तक रहेगा कमलेश जी भी सदैव रहेंगे।
वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिरोही स्वागत भाषण पढ़ा।
कार्यक्रम में विधायक श्री अतुल गर्ग जी, पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा जी,श्री ललित जायसवाल जी,श्री ओम प्रकाश गोयल जी,श्री महेशचंद गर्ग जी, श्री दीपक गुप्ता जी,श्री अमित गुप्ता जी,श्री अशोक सिंघल जी आदि थे।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह व माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
अतिथियों द्वारा स्टाफ डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री विपुल जी ने किया।