गाज़ियाबाद,25 मार्च। सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ पंखा शोभा यात्रा का सायं 4 बजे भव्य स्वागत समारोह व प्रसाद वितरण कीर्तन वाली गली गुरुद्वारे के पास किया गया। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग भक्ति भाव से बढ़चढ़ कर भाग लेते है।
सिद्ध पीठ श्री दुधेश्वर नाथ पंखा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत