गौतमबुद्ध नगर। ईश्वर चंद इंटर कॉलेज छपरौला गौतम में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका शीर्षक था यूनिटी इन डाइवर्सिटी इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अनेक राज्यों पर आधारित उनके लोकगीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा साक्षरता मिशन और सोशल मीडिया पर नाटक मंचन करके सभी का दिल जीत लिया।
जिसको सभी लोगों ने बहुत सराहा।कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर ओपी अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक गाजियाबाद तथा राकेश गुप्ता तथा प्रबंधन पवन कुमार त्यागी,प्रधानाचार्य आभा त्यागी ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके साथ-साथ सर्वोदय हेल्थ केयर गौर सिटी ग्रेटर नोएडा के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया, इसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जांच कराई इस कैंप का उद्घाटन पवन कुमार त्यागी तथा डॉक्टर ओपी अग्रवाल और राकेश गुप्ता तथा प्रधानाचार्य आभा त्यागी तथा अस्पताल के डॉक्टरों ने किया इस अवसर पर बहुत सारे व्यक्ति मौजूद थे।कार्यक्रम में सभी होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उनके अभिभावकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, साथ ही जो बच्चे पूरे वर्ष भर एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन करते रहे उनको भी सम्मानित किया गया खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता तथा अभिभवक मौजूद थे कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर के सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पवन कुमार त्यागी, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, राकेश गुप्ता, आभा त्यागी, अरविंद कुमार ,गौरव यादव राजेश कुमार ,धर्मावती रानी जय भसीन तथा अन्य अध्यापक गण मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी टीचर ने अपना भरपूर योगदान दिया। डॉ ओपी अग्रवाल तथा पवन कुमार त्यागी और आभा त्यागी ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके भविष्य की उज्जवल कामना की।