मुरादनगर। रेलवे रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात बदमाश लाखो रूपये का सोना लेकर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1ः30 बजे दो व्यक्ति रेलवे रोड पर स्टेट बैंक के निकट स्थित भामा ज्वैलर्स दुकान पर पहुंचे। दुकान पर कुलदीप वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा थी। ग्राहक बनकर आये दो लोग सोने का सामान देखने लगे। उन्होने पूजा वर्मा का ध्यान भटकाकर लगभग 5 तोला सोना अपने पास रख लिया और फरार हो गये। पूजा वर्मा को इस घटना का पता लगभग एक घण्टे बाद चला और पुलिस को सूचना दी गयी। सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारी सूचना मिलने पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी के 1 घंटे बाद पुलिस और देहात इंचार्ज को बार-बार फोन करने के बाद पुलिस वहां पहुंची। उल्लेखनीय है कि कुलदीप वर्मा की कोरोना काल में मृत्यु हो गयी थी। उनके बाद पूजा वर्मा ही दुकान चलाती हैं। चोरी गये माल का मूल्य लगभग साढे तीन लाख रूपये बताया गया है। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। दिन दहाडे हुई इस घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है। राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित त्यागी तथा महासचिव मनीष गोयल ने दिनदहाड़े हुई इस घटना के प्रति रोष प्रकट करते हुए, बाजार में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा इस घटना की जल्द से जल्द अनावरण की मांग प्रशासन से की है। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है। अपराधी शीघ्र ही पुलिस की पकड में होंगे।