गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में आशियाना पाम कोर्ट के पास चौक का नामकरण भगवान परशुराम चौक के नाम से स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत अखिल भारतीय ब्राह्मण समन्वय संघ के प्रतिनिधि अश्विनी शर्मा ने विशेष चर्चा में बताया कि माननीय सांसद अनिल अग्रवाल जी के द्वारा विशेष अनुशंसा एवं आदरणीया पार्षद सुमनलता पाल द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण समन्वय संघ के जन भावना के प्रस्ताव को प्रभावशाली रूप से सदन के समक्ष रख स्वकृति लेने में अहम भूमिका निभायी।
साथ ही अश्वनी शर्मा ने जन भावना को सम्मान देने के लिए आदरणीया मेयर सुनीता दयाल को धन्यवाद दिया।