गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में उत्तर प्रदेश परिषद परीक्षा 2024 के समापन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी व उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा नियुक्त बाह्य केंद्र व्यवस्थापक श्री अनुज कुमार त्यागी जी के निर्देशन में बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष शांतिपूर्ण ,सुचितापूर्ण, सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।
इस अवसर पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक श्री अनुज कुमार त्यागी के अमूल्य सहयोग, कर्तव्य परायणता व उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार टिटोरियो जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने श्री अनुज कुमार त्यागी की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके कर्तव्य परायणता व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी ऑफिसर व परीक्षा प्रभारी डॉ अमित कुमार ने किया। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में हाई स्कूल के 553 छात्र-छात्राओं व इंटर के 557 छात्र छात्रों का सेंटर था। परीक्षा 18 पाली में चली। परीक्षा की शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से संपन्न होने पर केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने परीक्षा समिति के सभी सदस्यों व सभी सम्मानित अध्यापक बंधु बहनों व कर्मचारीगण को बधाई दी तथा सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।